TV Actress Lata Saberwal को Throat Lump, गले में गांठ से आवाज जा सकती है क्या | Boldsky

2023-03-25 2


टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' घर- घर में देखा जाता है. इसके हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. पिछले साल इसी सीरियल की लीड एक्ट्रेस लता सबरवाल ने ऐलान किया था कि वह डेली सोप क्विट कर रही हैं. टीवी इंडस्ट्री को वह परमानेंटली अलविदा कह चुकी हैं. इसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी.अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, लता सबरवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने फैन्स को जानकारी दी है कि उन्हें गले में कुछ ऐसी दिक्कत हुई है कि अगर उसका इलाज समय से नहीं किया गया तो वह अपनी आवाज तक खो सकती हैं.लता सबरवाल ने फैन्स से गुजारिश की है कि वे उनके लिए प्रार्थना करें. उनके गले में गांठ बन गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है. लता ने पोस्ट में लिखा, "मैं अभी ENT (कान, नाक और गले का डॉक्टर) के पास से आई हूं. उन्होंने मुझे बताया कि मेरे गले में गांठ हो गई हैं, जिसे ठीक करने के लिए मुझे एक हफ्ता रेस्ट करना होगा. मुझे स्टेरॉइड्स दिए हैं, क्योंकि इसका यही एक मात्र इलाज है. यह काफी सीरियस इशू है, अगर मैंने ध्यान नहीं दिया तो मेरे गले की आवाज जा सकती है. मैं थोड़ा डरी हुई हूं."

The popular TV show 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' is seen in every household. Each of its characters has made its own place in the hearts of the audience. Last year, the lead actress of this serial, Lata Sabarwal had announced that she is quitting the daily soap. She has said goodbye permanently to the TV industry. The actress had also shared a post regarding this on social media.Now once again the actress has come into the limelight. In fact, Lata Sabarwal has informed her fans by posting on Instagram that she has such a problem in her throat that if she is not treated on time, she may even lose her voice.

#LataSaberwalThroatLump

Videos similaires